
अनंत पत्र
वाराणसी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने जिलाधिकारी एस राजलिंगम से 15 मार्च को अवकाश घोषित करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा निर्गत अवकाश तालिका में 13 व 14 मार्च को होली का अवकाश प्रदान किया गया है। जबकि शासन द्वारा निर्गत अवकाश तालिका में 13 व 14 मार्च को होली का सार्वजनिक अवकाश तथा 15 मार्च को निबंधित अवकाश के रूप में प्रदान किया गया है।
उनका कहा कि पावन पर्व होली के अगले दिन लोग अपने रिश्तेदारों- संबंधियों से होली मिलने जाते हैं तथा अन्य जनपदों के शिक्षक भी त्यौहार मनाने के लिए अपने गृह जनपद को चले जाते हैं। जिसके मद्देनजर जिलाधिकारी से 15 मार्च को होली का अवकाश घोषित करने की मांग की है।