गंगा जमुनी तहजीब के तहत भाई चारा का दिया संदेश,खुशी के माहौल में हुआ ध्वजारोहण, पूरे दिन चला कार्यक्रम

अनंत पत्र
रामेश्वर। ग्रामीण क्षेत्र में 76 वां गणतन्त्र दिवस आदर्श मांडल ग्राम पंचायत जगापट्टी के ग्राम सचिवालय पर रविवार को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव ने ध्वजारोहण करते हुए इस पर्व को बड़े धूमधाम के साथ मनाया। यहां पर पूरे दिन खुशी का माहौल बना रहा। ग्राम सचिवालय पर मुस्लिम बंधुओ ने गंगा जमुनी तहजीब के तहत भाई चारा का संदेश देते हुए खुशी पूर्वक गणतंत्र दिवस को मनाया।
इस मौके पर सामाजिक,राजनीतिक व शैक्षणिक संस्थाओं ने शान से तिरंगा फहराया गया।हर जगह देश भक्ति के नारे गूंजते रहे।शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। गांवो में प्रभातफेरी निकालने के बाद मिष्टान बांटी गयी। ग्राम सचिवालय जगापट्टी में शामिल लोगों ने महापुरुषों के बतायें हुये मार्ग पर चलने के संकल्पों को दुहराते हुये मिष्ठान वितरित किया। इस मौके में अवकाश प्राप्त सप्लाई इंस्पेक्टर महाबली त्रिपाठी, गया तिवारी, ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव, राजेंद्र सिंह, लालजी माली , असरफ अली,अब्बास अली, फारुख अली, कासिम अली,अप्पू,राजपति सिंह, अवधेश यादव,बिनोद राम,बबलू राम,सतेंद्र यादव,साधु सरोज,सतीश सरोज,बाबू दीपू सिंह,शशि कुमार सरोज,चंद्रबली यादव, मुख्तार यादव, इंजीनियर राजेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी श्यामनारायण , सत्यम सिंह,जितेंद्र प्रसाद यादव(प्रधानाचार्य) परसीपुर, प्रधानाचार्य जगापट्टी,अनीश कुमार सिंह , प्रीतेश त्रिपाठी,अमित कुमार पासवान, बृजेश कुमार,रोहित गौड़,अरविंद पासवान सहित अन्य लोग शामिल थे।
वही प्राथमिक विद्यालय परसीपुर, प्राथमिक विद्यालय जगापट्टी, बरेमा,साधन सहकारी समिति भटौली, हाथी,सत्तनपुर,रैसीपुर सहित आदि जगहों पर झंडोत्तोलन के बाद विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम व भारत माता का सविधि पूजन अर्चन कर प्रभात फेरी निकाली गयी।