मौसमी रोगों से बचाव की दी गई जानकारी

अनंत पत्र
काशी विद्यापीठ ब्लाक। स्थानीय विकास खंड के दफ्फलपुर चौराहे स्थित पांडेय कटरा में शुक्रवार को अर्वाचीन हास्पिटल की ओर से डा0 उत्कर्ष के स्मृति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था।
शिविर में दफ्फलपुर, जफराबाद, नकाईन, फरीदपुर, हांसापुर, मडांव समेत आसपास के गांवों के बुखार, खांसी, जुकाम, पेटदर्द, रक्तचाप, मधुमेह, रक्तअल्पता, थाइराइड, स्त्रीरोग, हड्डी रोगी आदि से पीड़ित पहुंचे सैकड़ों मरीजों का उपचार कर निशुल्क दवा दी गयी। साथ ही निशुल्क जांच भी की गयी। चिकित्सकों ने संचारी रोगों से बचाव के लिए घरों के आसपास साफसफाई रखने, कूड़ा करकट इकट्ठा नहीं होने देने, फूल बांह की शर्ट पहनने समेत जलजनित व मच्छरजनित रोगों से बचाव के लिए उपायों को अपनाने जानकारी दी।
इस दौरान डा0 पीयूष रंजन सिंह, डा0 विश्वजीत श्रीवास्तव, डा0 संगति डेनियल, जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल अशोक पांडेय, अंकित पांडेय, अतुल पांडेय, सुशीला मौर्या आदि थे।