
वाराणसी,लोहता । हरपालपुर स्थित शीतला चिल्ड्रेन स्कूल प्रांगण में हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया| इस अवसर पर विद्यालय द्वारा लगभग 150 शिक्षकों को अंग वस्त्र कलम एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उनके महिमा का गुणगान किया और कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं| विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है| कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रबंधक राजन तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त शिक्षक एवं अतिथियों का धन्यवाद किया| कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह,ने अपना विचार व्यक्त किए | प्रधानाचार्य चंद्रधर तिवारी ने भी उपस्थित शिक्षकों का सम्मान एवं उनकी महिमा का गुणगान किया| कार्यक्रम में मुख्य रूप से नोडल शिक्षक राजकुमार,नोडल ब्लॉक प्रभारी विनोद कुमार पाण्डेय,उषा सिंह,क्षमता सिंह, संतोष कुमार सिंह, अखिलेश कुमार यादव,शशांक पाण्डेय,हरिराम पंकज कुमार पाठक, सोनल केसरी,सरिता,संगीता यादव, वीरेंद्र प्रताप,सरोज गौड़,आर•एस• पाण्डेय,एम•पी•शुक्ला,संगीता सिंह, अर्चना जायसवाल,शिवम जायसवाल आदि | वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किये, कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रविकांत तिवारी ने किया |