
अनंत पत्र
वाराणसी। लोहता हरपालपुर स्थित शीतला चिल्ड्रेन स्कूल के प्रांगण में हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गयाl विद्यालय के बच्चों द्वारा भारत माता की जय का जय घोष करते हुए केसरीपुर, भूलनपुर, चुरामनपुर, हरपालपुर के विभिन्न एरिया मे प्रभात फेरी निकालते हुए विद्यालय के कैंपस में रैली का समापन हुआ l बच्चों द्वारा तरह-तरह के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लियाl विद्यालय के मुख्य प्रबंध निर्देशक शीतला प्रसाद तिवारी ने झंडा रोहण किया और भारत माता की जय घोष लगाकर बच्चों को आशीर्वचन प्रदान किये l कार्यक्रम में वक्ता के रूप में विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर डाक्टर सुजय चक्रवर्ती, मैनेजिंग डायरेक्टर राजन तिवारी,एवं वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर रविकांत तिवारी, शिवम जयसवाल, रानी झा, संगीता सिंह, संगीता तिवारी, विकास सिंह, ओम सिंह, शशिकांत तिवारी,विवेक पटेल, प्रीतम विश्वकर्मा,ने अपने विचार व्यक्त किये l धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रधर तिवारी ने कियाl कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ म्यूजिक टीचर संज्योत मएकर ने किया l