11.65 करोड़ से होगा एलबीएस में स्थल विकास व ओपीडी ब्लाक का भवन निर्माण

Spread the love

चिकित्सालय प्रवेश द्वार से लेकर टीबी वार्ड, पार्किंग एरिया, आकस्मिक विभाग के मार्ग पर सीसी रोड के निर्माण हेतु 54.28 लाख की मिली अनुमति

अनंत पत्र

वाराणसी। जिले में सामुदायिक स्तर पर चिकित्सकीय व स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार और सुदृ‌ढीकरण किया जा रहा है। जनपद स्तरीय चिकित्सालयों में सुधार विस्तार एवं नवीनीकरण योजना के अन्तर्गत लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय, रामनगर के परिसर में नये ओपीडी ब्लाक के भवन निर्माण एवं स्थल विकास कार्य के लिए 11.65 करोड़ रूपये खर्च कर निर्माण कार्य कराये जायेंगे। इसके अलावा चिकित्सालय परिसर में प्रवेश द्वार से लेकर टीबी वार्ड, पार्किंग एरिया, आकस्मिक विभाग के मार्गों पर सीसी रोड का निर्माण कराया जायेगा, जिसके लिए 54.28 लाख की अनुमति दी गयी है। इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी।
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि एलबीएस में 999.84 लाख की लागत से तीन मंजीले भवन का निर्माण एवं इसके चारों तरफ स्थल विकास पर 165.33 लाख रूपये व्यय किये जायेगे। इसके अलावा चिकित्सालय के प्रवेश मार्ग से टीबी वार्ड तक एवं आकस्मिक भवन के सामने पार्किंग क्षेत्र में सीसी रोड का निर्माण कराया जायेगा। इन कार्यों के लिए उत्तर प्रदेश प्रोजेक्टस् कॉरपोरेशन लिमिटेड को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। इसके निर्माण के बाद वाराणसी सहित आस पास के अन्य जिलों के रोगियों को अत्यधिक लाभ एवं उच्च स्तरीय विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं मिल सकेगी।इसके अलावा आने वाले समय में रोगियों के बढ़ते दबाव को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० जी सी द्विवेदी ने बताया कि चिकित्सालय परिसर में बनने वाले ओपीडी भवन के निर्माण हेतु नामित कार्यदायी संस्था के द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है। इसके अन्तर्गत निर्माण कार्यों की डिजाइन, कार्यान्वयन और निगरानी के लिए रोड मैप बनाया जा रहा है, जिसमें तकनिकी, वित्तीय, प्रबंधकीय एवं परिचालन संबंधित विस्तृत जानकारी सम्मिलित रहेगी। लंबे समय से इसकी आवश्यकता चिकित्सालय परिसर में महसूस की जा रही थी।भवन का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही इसका लाभ वाराणसी के लोगों सहित गंगा पार के जिलों को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *