संत निरंकारी भवन मलदहिया में ब्लड डोनेशन कैम का हुआ आयोजन

Spread the love


यह शिविर मानव एकता दिवस एवं निष्काम सेवा का अनुपम संकल्प
कुल 273 यूनिट ब्लड किया गया डोनेट, जिसमें 114 महिला तथा 159 पुरुष

अनंत पत्र
वाराणसी। मानव एकता दिवस के तहत 24 अप्रैल को संत निरंकारी भवन मलदहिया में बृहस्पतिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी द्वारा किया गया| इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वेच्छिक रक्तदान का उल्लास सभी मानव समाज के लिए अनुकर्णीय है। इस सेवा में आकर बहुत ही सुखद अनुभूति हो रही है।
संत निरंकारी मिशन के संयोजक सिद्धार्थ सिंह ने कहा उन्होंने कहा कि यह रक्तदान शिविर पहली बार 1986 में आयोजित किया गया था| सन 1986 से 2024 तक 8644 कैम्प आयोजित किए जा चुके हैं| जिसमें 14,05,177 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया है| बाबा हरदेव सिंह जी ने “रक्त नाड़ियों में बहे, नालियों में नहीं” का अमर संदेश देकर रक्तदान को मिशन की आध्यात्मिक सेवा का अभिन्न अंग बना दिया। यह संदेश आज भी प्रत्येक निरंकारी भक्त के हृदय में सेवा और समर्पण की प्रेरक लौ बनकर जीवंत है।
उन्होंने बताया कि प्रेम और भाईचारे की भावना को उजागर करता ‘मानव एकता दिवस’, निरंकारी मिशन द्वारा प्रति वर्ष 24 अप्रैल को बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में श्रद्धा और आध्यात्मिक भावनाओं से परिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया जाता है। यह दिन केवल पुण्य स्मरण का अवसर नहीं, अपितु मानवता, सौहार्द और एकत्व की भावनाओं का एक आत्मिक संगम है। आध्यात्मिकता ही मानव एकता को मजबूती प्रदान कर सकता है। निरंकारी मिशन का ध्येय मानव को मानव के निकट लाकर आपसी प्रेम और सौहार्द का वातावरण बनाना है। इसी ध्येय से निरंकारी संत सतगुरु बाबा हरिदेव सिंह जी के आशीर्वाद से हर वर्ष यह आयोजन होता चला आ रहा है। उन्होंने श्रद्धालु भक्तजन से रक्तदान शिविर में शामिल होकर बाबा हरिदेव सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ उनके जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएस कनौजिया ने बताया कि इस शिविर में कुल 273 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया, जिसमें 114 महिलाएं तथा 159 पुरुष थे| रक्तदान शिविर में सर सुंदर लाल अस्पताल ने 62 यूनिट. पं. दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय ने 112 यूनिट और श्री शिव प्रसाद गुप्त चिकित्सालय ने 99 यूनिट रक्त संग्रहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *