विभिन्न मांगो को लेकर पेंसनरों ने दिया धरना

Spread the love

सिविल सेवा पेसन मे बदलाव वापस कर आठवे वेतन आयोग आने वाले संस्तुतियो व लाभो के परिधि मे लाने की मांग

अनंत पत्र

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सेवा निवृत कर्मचारी एवं पेसनर्स एपोसिएशन शाखा – वाराणसी तथा शिक्षक महा संघ के वैनर तले शास्त्री घाट वरुणा पुल कचहरी के पास धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना मे बक्ताओ ने कहा कि के दरिय सरकार द्वारा 25 मार्च 2025 को लोक सभा में वित्त विधेयक की आड़ मे सिविल सेवा पेसन नियमावली मे संशोधन कर पेसनरो मे विभेद पैदा कर दिया गया है । जिससे आठवे वेतन आयोग के लाभो का एक जनवरी 2026 के पूर्व सेवा निवृत होने पेसनरो वंचित रखने का कुत्सित कार्यवाही की गयी इससे सरकार की मन्सा साफ प्रकट होता है कि पेसनर को वर्तमान सरकार भार समझती है जवकि माननीय उच्चतम न्यायालय के एक आदेश मे कहा गया था कि पेसन एक अधिकार है यह किसी के दया पर निर्भर नही है । यही पेसनर अपने जीवन का बहुमूल्य समय देश के विकास की नयी दिशा देने का काम किया है । अतएव ‘ ऐसे अधिनियम जो पेसनरो मे विभेद पैदा करता तथा उनके हितो पर कुठाराघात करता है ऐसे अधिनियम को वापस लेते हुए सभी पेसनरो को वेतन आयोग के आने वाली सस्तुति व लाभो को लागू करने की मांग की गयी। धरने पर बैठे पेसनरो ने प्रान्तीय सरकार द्वारा पेसनरो की महंगाई राहत की आदेश जारी न करना सन्देश देता है कि पेसनरो को उपेक्षित रखने का प्रयाश किया जा रहा है सरकार द्वारा कर्मचारी अधिकारी का महंगाई भत्ता पिछले पखवारे ही जारी कर दिया गया पर पेसनरो को अभी तक वंचित रखा गया है इससे प्रतीत होता है कर्मचारी तथा पेसनर में विभेद करने मे अपना हीत समझ रही है जो एक कल्याण कारी तथा लोक हीत कारी सरकार से ऐसी आशा नही की जा सकती अतः सरकार द्वारा महंगाई राहत का आदेश तत्कातु जारी करने की प्रबल मांग की गयी। पेसनरो के राशिकरण ( कम्यूटेशन ) की कटौती दस वर्ष वाद बन्द करने की मांग की गयी और कहा गया कि इस सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय स्थगन आदेश पेसनरो को दिया गया जिससे न्यायालय मे विचाराधीन पेसनरो की कटौती वन्द तथा शेष लोगो की कटौती जारी रखा गया इससे स्पष्ट होता है कि सरकार द्वारा पेसनरो मे भी विभेद पैदा किया जा रहा है जो शर्मनाक है यह भी कहा गया कि कम्युटेशन/ राशिकरण मे व्याज का प्रविधान नहीं है तो फिर पेसनरो से देशी साहुकार जैसे राशिकरण की कटौती क्यो किया जा रहा है यह यक्ष प्रश्न आज तक बना है। इसके प्रश्चात कमिश्नर के प्रतिनिधि को माननीय प्रधानमंत्री तथा माननीय मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन अशोक सिंह तथा डा प्रमोद मिश्रा द्वारा सौपा गया।
बैठक मे मदन मोहन श्रीवास्तव अशोकसिंह सीताराम डा. प्रमोद मिश्रा पूर्व एम एल सी , अजयसिंह शशी कान्त श्रीवास्तव परिषद अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह शिक्षक संघ महिमा दत्त दिवेदी डा. राम अवतार सिह यादव,सनत कुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह,सन्तोष कुमार सिंह, कैलाश यादव, राजेश पाण्डेय, राजेश सिंह, सान्तेश्वर मिश्र, मनोज कुमार आदि सम्बोधित किया। धरने में गोपाल यादव रामजी सिंह जगदम्बा सिंह गुलाव सिंह रविन्द्र सिंह रविद्र गुप्ता मोती गुप्ता आदि शामिल रहें। धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विरेन्द सिंह तथा संचालन जिला मंत्री अशोक सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *