
अनंत पत्र
वाराणसी स्थानीय विकास खंड के प्रधानमंत्री सांसद आदर्श गांव ककरहिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया।
इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने गीतों की प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरी साथ ही ज्ञानवर्धक नाटक का मंचन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय में शतप्रतिशत उपस्थित होने वाले बच्चों समेत अर्धवार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल, प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को कापी, पेन देकर पुरस्कृत किया गया। नन्हीं कली के बच्चों को पानी का बाटल दिया गया।
इस दौरान पूर्व प्रधान व भाजपा नेता मनोज सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सूरज कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी रामपूजन पटेल, वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक अजीम मोहम्मद, मनोज कुमार आदि थे।