जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए रहे सदैव तत्पर
नि: शुल्क चिकित्सकीय सेवाएं देने के बाद सरकारी चिकित्सालयों में करें संदर्भित

अनंत पत्र
वाराणसी। जनपद वाराणसी में महाकुंभ 2025 के पलट प्रवाह में आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने निजी चिकित्सालयों से श्रद्धालुओं के इलाज में सहयोग की अपील किया है। उन्होंने कहा कि जहां पर जिन भी श्रद्धालुओं को इलाज की आवश्यकता है वहां पर स्थित निजी चिकित्सालय श्रद्धालुओं का इलाज श्रद्धा भाव से करें। निजी चिकित्सालय के संचालकों से अनुरोध किया कि अपने-अपने चिकित्सालय में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की प्राथमिक चिकित्सा निःशुल्क अपने स्तर पर करावे तथा प्राथमिक चिकित्सा के बाद ही उन्हें राजकीय चिकित्सालयों में संदर्भित करें।
उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सालय साथ ही साथ अपने-अपने चिकित्सालय के सम्मुख इस आशय का भी बैनर लगावे की जनपद में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों का आकस्मिक स्थिति में इस चिकित्सालय में आने पर नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। हम सभी जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत एवं उन्हें यथा संभव आकस्मिक स्थिति में इलाज हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। सीएमओ ने इस पुनीत कार्य में आईएमए सहित ट्रस्ट द्वारा संचालित समस्त चिकित्सालयों से सहयोग की अपील की है।