
अनंत पत्र
वाराणसी। काशी विद्यापीठ बिकास खण्ड के केराकतपुर, लोहता में स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को वार्षिक खेल दिवस (विंग स्टर 2024) का आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में तरह-तरह के खेलों रेस, क्रॉसिंग द बॉल, टायर रेस, टाइमर रेस, टग ऑफ वार और अन्य खेलों में बच्चों ने भाग लिया। इसके साथ ही बच्चों के अभिभावकों (माता-पिता) के लिए भी अनेक खेल आयोजित किए गए जिनमें उनके द्वारा भागीदारी दिखाई गई। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए एवं खेल की सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अम्बरीष सिंह “भोला” (मानद सदस्य विकास प्राधिकरण वाराणसी), डा. सुनीता चौधरी (प्रोफेसर गृहविज्ञान विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय) एवं श्री सत्यनारायण त्रिपाठी (चौकी प्रभारी शिवपुर) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती मीना अवस्थी ने किया। समापन भाषण विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य श्री एरोन डीविड ने दिया। इस आयोजन के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राओं का सहयोग साराहनीय रहा।