
अनंत पत्र
वाराणसी। मंगलवार को विकास प्राधिकरण में कार्यरत लिपिक को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि अधिवक्ता शिव कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद उनके शास्त्री नगर आवासीय योजना स्थित फ्लैट का नामांतरण रिश्वत के बिना नहीं किया जा रहा था। विकास प्राधिकरण लिपिक रवि के चलते उनका काम नही हो रहा था इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद भी रवि द्वारा रिश्वत की मांग की गई। एंटी करप्शन टीम से शिकायती पत्र देने के बाद टीम गठित की गई। मंगलवार को लिपिक रवि को 5,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।