
अनंत पत्र
वाराणसी। चिरईगांव जिला पंचायत की तरफ से विकास खण्ड के जाल्हूपुर गांव में बना विद्युत पशु शवदाह गृह टेस्टिंग में कामयाब नहीं हुयी।
उल्लेखनीय है कि मृतक पशुओं के शवों के निस्तारण हेतु जिला पंचायत निधि से 2.47 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित है। विद्युत पशु शवदाह गृह को बने छः माह बीत चुके है।लेकिन अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ है।बीते बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य के समक्ष विद्युत पशु शव दाह गृह जाल्हूपुर की टेस्टिंग निर्माण एजेंसी सिकांन प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के अवर अभियंता उमेश पटेल द्वारा शुरू कराया गया।लेकिन टेस्टिंग का परिणाम ठीक नहीं मिला।अवर अभियंता का कहना है कि प्लांट में खामियां हैं।उसे दूर किया जायेगा।तब उसका उद्घाटन होगा।
विद्युत शवदाह गृह बनने से मृतक पशुओं के शवों के निस्तारण की सुविधा कब तक शुरू होगा।अभी इस बाबत कोई कुछ नहीं कह रहा है।
इस बाबत अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत वाराणसी जरूरी बैठक में होने की बात कह कर बाद में बात करने को कहा।