

मिर्जामुराद। क्षेत्र स्थित काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी संस्थान को नैक ए ग्रेड से आच्छादित किये जाने पर लखनऊ स्थित राजभवन में राज्यपाल महामहिम आनन्दी बेन पटेल के कर कमलों द्वारा केआईटी शिक्षण संस्थान मिर्जामुराद के उपनिदेशक डॉ.ए.के यादव को प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया गया। शनिवार को केआईटी कैम्पस में छात्र ,अभिवावकों एवं शिक्षक गणों ने प्रसन्नता का इजहार कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश से सबद्ध इस संस्थान काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मिर्जामुराद को “ए” ग्रेडिंग प्रदान किया गया। इस उपलक्ष्य में कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा संस्थान के अध्यक्ष, निदेशक तथा नैक कोऑर्डिनेटर को राजभवन में आमंत्रित कर उनसे संवाद स्थापित करते हुए संस्थान के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई के साथ ही सम्मानित किया गया। काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नैक द्वारा ए ग्रेड मिलने पर पूर्वांचल में प्रथम तकनीकी शिक्षण संस्थान बना| इस मौके पर राजभवन (लखनऊ)में संस्थान के उपनिदेशक डॉ. एके यादव द्वारा महामहीम राज्यपाल को संस्थान का रिपोर्ट कार्ड भी प्रस्तुत किया गया| अंत में कुलाधिपति राज्यपाल महोदया द्वारा संस्थान को ग्रामीण स्तर पर तकनीकी शिक्षा प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया।हर्ष व्यक्त करने वालो में केआईटी संस्थान के डीन डॉ. धीरेंद्र मोहन श्रीवास्तव,डॉ. रूपेश,अजय विक्रम सिंह,रविरंजन सिंह,विकाश बरनवाल,विशाल राय, डॉ. अभिषेक सहित संस्था के सैकड़ो छात्र,छात्राएं शामिल रहे।