प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा चौपाल

Spread the love

काशी विद्यापीठ। प्राथमिक विद्यालय भिटारी में मंगलवार को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया था। जिसका उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय से जोड़ना तथा उन्हें भी निपुण लक्ष्य के बारे में जानकारी देना था। इस दौरान कक्षा एक से पांच तक के एक माह के अंदर निपुण हुए लगभग 30 बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी रमा पाण्डेय ने प्रमाण पत्र व मेडल देकर उत्साहवर्धन किया।
शिक्षा चौपाल को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित अभिभावकों से कहा कि शासन द्वारा सभी बच्चों को दिसंबर 2023 तक निपुण लक्ष्य हासिल कराने की योजना है। बच्चों को निपुण बनाने में अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जिन बच्चों के अभिभावक बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने तथा स्कूल वापसी के बाद उनके गृह कार्य में मदद करते हैं उनके बच्चे शीघ्र ही निपुण लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रति माह हम लोग उन बच्चों को सम्मानित करते हैं जो बच्चे एक माह में निपुण हुए रहते हैं। यह सम्मान निरंतर चलता रहता है।इसके साथ-साथ अभिभावकों का भी सम्मानित किया जाता है।
कार्यक्रम का संचालन एआरपी श्री अमिताभ मिश्रा ने किया।इस अवसर पर एआरपी शिव प्रसाद पाण्डेय, अतुल तिवारी, विभा यादव, रजनी ,मीनू शुक्ला, दीपक गुप्ता, सविता देवी, सविता कुमारी, आराधना दुबे आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *